पान के शौकीनों के स्वाद का आलम क्या होगा जहां एक साथ 200 तरह के पान मिलते हैं

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

पान मेन्यू में शामिल है पान की 200 वैरायटी।
मेरठ,  प्रवीण सरीन। भोजन के बाद पान खाने की प्रथा सदियों पहले शुरू हुई। पुराने समय में महिलाएं अपने होंठों को रंगने के लिए भी पान का इस्तेमाल किया करती थी। पुराने समय में शादी विवाह में सोने की तश्तरी में पान खिलाने का भी रिवाज था। यहां तक कि पूजा पाठ हवन और देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आज भी पान का प्रयोग किया जाता है। हमारे लोक गीतों में भी पान का रस मिलता है, और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।


पान की एक छोटी सी दुकान पर जहां पान के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है। तो सोचिए उस जगह पान के शौकीनों के स्वाद का आलम क्या होगा जहां एक साथ 200 तरह के पान मिलते हैं, और इन पान के नाम भी ऐसे की खाने वाला सोच में पड़ जाए आखिर कौन से पान का स्वाद लिया जाए।

jagran

बेगमपुल स्थित नबाव ए पान पर गुंडी पान की कई वैरायटी से लेकर फायर और आइसक्रीम पान के 200 स्वाद है। जिन्हें खाने लोग दूर दूर से आते है। देश में मिलने वाला ऐसा कोई पान नहीं हैं। जो यहां न मिलता हो। 1100 का गोल्ड पान यहां मिलने वाला यह सबसे खास और मंहगा पान है। जिसे गोल्ड पान नाम दिया गया है।

इसे खास तरह के सोने के चूरे के साथ अन्य मिक्चर से आर्ड आर्डर पर ही तैयार किया जाता है। इसकी कीमत 1100 रुपये है। इसके अलावा यहां मिलने वाला फायर पान, स्मोक पान, चाकलेट पान, ड्राइफ्रूटस पान, पान कोम्बो, स्ट्राबेरी, वनीला, मैंगो, गुलाब पान, पान शर्बत, स्पेशल थाली पान, आइस पान, इमली पान, मिंट चाकलेट पान, रोज चाकलेट पान, रस मलाई पान, खोया पान, डेरी मिल्क पान, आरेंज चाकलेट पान, किटकेट पान और सिल्वर पान के अलावा और भी कई स्वाद के पान यहां मिल जाएंगे। पान में भी गुंडी राज पान की दुनिया में गुंडा नहीं गुंडी राज चलता है। पान मेन्यू में कम से कम गुंडी पान की बीस से अधिक वैरायटी है।

इनमें गुंडी ब्लैक करंट चाकलेट पान, गुंडी कोला चाकलेट पान, गुंडी इलायची चाकलेट पान, गुंडी इमली चाकलेट पान, गुंडी कुल्फी चाकलेट पान, गुंडी कच्चा आम चाकलेट पान, गुंडी लेमन लीची चाकलेट पान, गुंडी मसाला टी चाकलेट पान जैसे पान शामिल है। नबाव ए पान के संचालक राहुल जैन का कहना है कि हमारे यहां सभी स्वाद के पान उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 50 रुपये से 1100 रुपये तक हैं।