गाजियाबाद में पहली बार रोटरी क्लब के 18 समूह (डिस्ट्रिक्ट 3012) की इंस्टालेशन सेरेमनी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

18 क्लबों के आपसी सामंजस्य से संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में पहली बार रोटरी क्लब के 18 समूह (डिस्ट्रिक्ट 3012) की इंस्टालेशन सेरेमनी हुई। जिसमें 18 क्लबों के आपसी सामंजस्य से संगठन को और अधिक मजबूत करने और प्रोजेक्ट के तहत  विभिन्न कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चीफ गेस्ट के रूप में डीजी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) डॉ ललित खन्ना ने विधिवत दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने रोटरी क्लबों के समूह द्वारा इस साल कराए जाने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों से बेहतर कार्य के संबंध में सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के 2021-22 में रोटरी 18 समूह का ग्रुप बन गया। जबकि पिछले साल यह 16 क्लब का समूह था। रोटरी के इस नये कार्यकाल में बच्चों को पाठ्य व खाद्य सामग्री बांटने, टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटना, निशुल्क मेमोग्राफी, एनीमिया हेल्थ कैंप जैसे अनेक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिनके माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों के हित में काम किया जा रहा है। आगे भी इस तरह के कार्य यथावत चलते रहेंगे। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह की पोशाक में सुसज्जित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी।



आईपीडीजी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा क्लब समूह की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम प्रोजेक्ट के खर्चे कम करते हुए एक नई सोच के साथ समाज और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य कर रहे हैँ। इसी के अंतर्गत पिछले साल 16 क्लबों ने मिलकर अपने रोटरी के सात फोकस एरिया में बेहतर काम किया।

रो जेके गौड़ ने कहा कि हम लोगों ने सभी रोटरी क्लबों ने लोगों की भलाई के लिए एकजुट व संकल्पित होकर क्या कार्य किया है। इससे समाज के एक बड़े तबके को फायदा भी मिल रहा है।

आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब के तमाम प्रोजेक्ट लोगों की भलाई के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। जैसे महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे, बच्चों को पाठ्य व खाद्य सामग्री देना और टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड देना। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं में खून की कमी को दूर करने के लिए एनीमिया व हीमोग्लोबिन जांच के लिए शिविर लगाना और फिर निशुल्क टेबलेट्स बांटने जैसे कार्य किए हैं।

इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्प्यूटर उपलब्ध कराना, मेमोग्राफी और ब्लड डोनेशन कैंप लगाना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ते हुए पौधारोपण किया है। इन सबका जमीनी स्तर पर लोगों को भरपूर फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें 16 क्लबों के सहयोग से टीबी से ग्रसित 400 बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटकर लाभान्वित किया ।

खुशी की बात यह है कि छह महीने के बाद 330 बच्चों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। जबकि 70 बच्चों को अभी भी न्यूट्रिशन फूड बांटने का कार्य निरंतर तौर पर चल रहा है। वहीं, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ते हुए ट्री प्लांटेशन अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के 250 पौधे लगाए गए। इसी क्रम में शहर के दो स्कूलों में बच्चों की पेयजल समस्या को देखते हुए वाटर टैंक उपलब्ध कराए गए हैं। बच्चों के लिए 5 से 6 हेल्थ चेकअप कैंप लगाए गए। विभिन्न सोसायटी और स्कूलों में Maternal And Child Health के अंतर्गत एनीमिया और हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत हमने करीब 25000 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच का लक्ष्य रखा है।

नई सोच के साथ आगे बढ़ने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में रोटरी समूह के सभी क्लब सदस्यों ने एक नई सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि संगठन के कम खर्चे पर प्रोजेक्ट के सभी कार्य नियमित तौर पर चलते रहें। वर्तमान में इन्हीं प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए हमारी सोच छोटे-छोटे क्लब का समूह बनाकर एकजुट होकर वृहद स्तर पर कार्य करें ताकि हर साल 30 से 40 प्रोजेक्ट कार्य कर सकें। पूरे डिस्ट्रिक्ट और अन्य क्लबों के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सकें ताकि जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों को इनका फायदा मिल सके। इससे समाज में एक नई क्रांति आएगी और हमारे संगठन के साथ समाज के भीतर मजबूती और जागरूकता देखने को मिलेगी।  

हर माह 3000 हजार महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का अभियान

इसके अलावा हर महीने 3000 हजार महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का नियमित तौर पर अभियान चल रहा है। शिविर के माध्यम से महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के तौर तरीकों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। हापुड़ के कन्या वैदिक आश्रम, ग्रेटर नोएडा के सेंट फ्रॉसिंस अनाथ आश्रम और जिला महिला अस्पताल आदि स्थानों पर हर महीने अभियान चलाकर सेनेटरी पैड वितरित किया जा रहा है। खुशी की बात यह जमीनी स्तर पर जरूरतमंद महिला और बेटियों को इसका फायदा मिल रहा है।

ट्री प्लांटेशन अभियान में 200 पौधे लगाए

रो रवि बाली ने कहा कि मेमोग्राफी और ब्लड डोनेशन कैंप, बच्चों के लिए हेल्थ और आई डेंटल कैंप आदि हर महीने के प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इस साल ट्री प्लांटेशन अभियान के अंतर्गत 150 से 200 पौधे लगाए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका

गेस्ट ऑफ ऑनर में पीडीजी मुकेश अरनेजा, रो रमेश अग्रवाल, रो जेके गौड, रो शरत जैन, रो सुभाष जैन, दीपक गुप्ता, आईपीडीजी अशोक अग्रवाल, डीजीई प्रत्योष गुप्ता और डीजीएन प्रशांत शर्मा मौजूद रहें। जबकि कोर्डिनेटर में पीपी डॉ धीरज कुमार भार्गव, योगेश गर्ग अखिलेंद्र गर्ग, राजकिशोर शर्मा, विनीत अग्रवाल, प्रवीण गर्ग और सतीश मित्तल शिरकत करेंगे। स्पेशल गेस्ट में एजी भूषण चौहान, एससी मित्तल, अशोक ग्रोवर और अन्य सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई।  वहीं, अध्यक्ष में रो निधि बंसल, रो कविता गर्ग, रो अभिषेक गर्ग, रो अपूर्व गोया, रो ज्योति रसावत, रो प्रभा शर्मा, रो बबीता गर्ग, रो विशाल गर्ग, रो राहुल त्यागी, रो नीलम शर्मा आदि अन्य सदस्य मौजूद रहें।