हाईस्कूल-इंटर पास 18 से 29 आयु वाले युवाओं की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिए शुक्रवार को भर्ती मेला

 

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714

Employment fair in UP: लालबाग के सेवायोजन कार्यालय में लगेगा भर्ती मेला।
लखनऊ। हाईस्कूल-इंटर पास 18 से 29 आयु वाले युवाओं की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिए शुक्रवार को भर्ती मेला लगेगा। सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि सुबह 10 बजे से मेला शुरू होगा। सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को मेले में नाैकरी दी जाएगी। इच्छुक युवा सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं। चयनित को आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

ऐसे कराएं पंजीयन

यदि आपने पंजीयन नहीं कराया है तो आवेदन से पहले पंजीन कराएं और फिर इसी वेबसाइट से सीधे आवेदन कर दें। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की युवा बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकता है। पंजीयन के दौरान जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारियां भी आनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगी। इसी साइट के माध्यम से सेवामित्र एप भी अपलोड किया जा सकता है।

आइटीआइ अलीगंज में आइटीआइ पास को मौका

अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से आइटीआइ पास के लिए मेला लगेगा। फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड से आइटीआइ पास 20 से 30 साल आयु के युवा मेले मेें हिस्सा ले सकते हैं।

प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अंतर्गत लगने वाले मेले में सभी दस्तावेजों व बायोडाटा के के साथ अभ्यर्थियों को मेले में आना है। हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की ओर से हमीरपुर के लिए भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान ने बताया कि चयनित को 1.57 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा। मेले में केवल उत्तर प्रदेश के युवाओंं की ही भर्ती की जाएगी।

सेवामित्र एप से मिलेंगे कामगार 

सेवामित्र एप के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मोटर साइकिल मिस्त्री, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, टीवी मैकेनिक, कार मिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइल मिस्त्री,पंप रिपेयर, इंजन मैकेनिक, शीट मेटल, खरादी जैसे 65 तरह के कौशल वाले श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें काम दिया जा रहा है। कोई भी आम आदमी इस एप के माध्यम से घर बैठे कारीगर बुला सकता है।