नोए़डा के बाद अब गाजियाबाद में भी अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त, GDA की ये है तैयारी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


गाजियाबाद, आशीष वाल्डन.
 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) अवैध और नक्शे के विपरीत निर्माण करने वालों पर अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जीडीए (GDA) ने फैसला किया है कि अब जिले में अवैध निर्माण (Illegal Construction) की शिकायत आने पर वीडियोग्राफी (Videography) कराई जाएगी. इसके बाद उस जोन के प्रवर्तन प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्दश दिए जाएंगे. अगर अवैध निर्माण फिर भी नहीं रुका तो संबंधित जोन के अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी.


नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर धाराशायी होने के बाद गाजियाबाद में भी बिल्डरों पर कार्रवाई तेज हो गई है. बिल्डरों के साथ-साथ अब आम लोगों को भी नक्शा के विपरीत मकान बनाने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए प्राधिकरण जिले में विशेष अभियान चलाएगी.

illegal construction, GDA NEWS, videography, Ghaziabad news, illegal and contrary to the map, complaint of illegal construction, enforcement, जीडीए, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अवैध निर्माण, नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य, गाजियाबाद जिले में अवैध निर्माण, वीडियोग्राफी,
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण को जमींदोज करने में लगी हुई है. (फाइल फोटो- ट्विन टावर)

गाजियाबाद में भी अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त
हालांक, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण को जमींदोज करने में लगी हुई है. अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पिछले दिनों कई घरों को गिराया है. इसके अलावा कॉलोनियों में बने अन्य निर्माण को भी ध्वस्त किया जा रहा है. जीडीए अफसरों के मुताबिक, जिन भवनों को ध्वस्त किया गया उन सभी का निर्माण नियम विरुद्ध कराया जा रहा था.