हर हर शंभू गाने की मूल गायक ओडिसा की रहने वाली ये सनातनी बेटी #अभिलिप्सा_पांडा

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


हर हर शंभू गाने की मूल गायक ओडिसा की रहने वाली ये सनातनी बेटी अभिलिप्सा पांडा है और उपलब्धि प्रशंसा और शोहरत फरमानी नाज ले रही है। बेटी अभिलप्सा को उसका हक दीजिए। जिसने मेहनत की और जिस ने गाया है तो फिर प्रशंसा उपलब्धि और शोहरत की हकदार तो सनातनी बेटी अभिलप्सा पांडा है। जिस बेटी ने अपने महादेव का गीत गाया उसका सम्मान करने की बजाय सनातनी बेटी के गीत को कॉपी करने वाली फरमानी नाज को महिमामंडित करना इस मेहनती बेटी अभिलप्सा पांडा के साथ अन्याय है। मेरा फरमानी नाज से कोई विरोध नहीं है लेकिन जिस बेटी ने यह गीत गाया और जिस बेटी ने यह गीत बनाया उस बेटी को पीछे धकेल कर कॉपी पेस्ट फरमानी नाज को भांड मीडिया और एन्टी हिन्दू सोशल मीडिया चारों तरफ प्रमोट करना और असली गायक सनातनी बेटी दुनिया की आंखों से ओझल करना मुझे किसी षड्यंत्र का हिस्सा लगता है इसीलिए मैंने कहा है जिसने हर हर शंभू हिट गीत गाया है उस अभिलप्सा पांडा उड़ीसा की सनातनी बेटी को सम्मान और शोहरत दीजिए यह उसका हक है और उसकी सिर्फ वही हकदार है।

1 व्यक्ति और गुथे हुए बाल की फ़ोटो हो सकती है