अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जातिवाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता

- गीता गर्ग

अन्याय कारियों का दमन कर-कराकर उन्होंने साधुओं व सज्जनों की रक्षा की- कुमकुम गोयल

मुस्कुराने से तनावमुक्त,युवा और सुन्दर बने रहते हैं - प्रवीण आर्य


गाज़ियाबाद, आशीष वाल्डन.
को अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान की श्रीराम वाटिका, द्वितीय एफ बलॉक,नेहरू नगर कक्षा में मुख्य योग शिक्षिका गीता गर्ग ने प्रतिदिन लगने वाली योग कक्षा में ओ३म् की ध्वनि व गायत्री मंत्र से एवं संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया।

विशेष आमंत्रित योगी प्रवीण आर्य ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और इसके लाभों की चर्चा  करते हुए बताया कि केवल मुस्कुराने से आप तनावमुक्त,युवा और सुन्दर बने रहते हैं।दीर्घ श्वास लेने छोड़ने से स्वांसों का खर्च घट जाता है,खर्च घटने से हुई बचत आयु में प्लस हो जाती है।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव संयोजिका गीता गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज को श्रीकृष्ण जी के जीवन चरित्र को जानकर उनके गुण,कर्म, स्वभाव को अपनी जीवनशैली में उतारने की आवश्यकता है।उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन करते हुए समाज से आह्वान किया कि हमें भी ऊंच-नीच,छूत- अछूत,अमीरी-गरीबी व जाति वाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता है।


योग शिक्षिका वीना निश्चल ने कहा कि कृष्ण-जन्माष्टमी पर्व श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव है। इसको मनाते समय हमें उनके सुदर्शनचक्र धारी व वेदों में निष्ठावान स्वरूप को स्मरण कर स्वयं को उनके जैसा बनाने का व्रत लेना चाहिये।

विदुषी कुमकुम गोयल ने कहा कि श्री कृष्ण योगेश्वर थे,महावीर, सुदर्शनचक्रधारी थे।वह ऋषियो व योगियों के अनुगामी थे।पूज्यों की पूजा व अपूज्यों की अवहेलना व उपेक्षा के साथ उनको दण्डित करते थे।अन्यायकारियों के लिए वह साक्षात काल थे।उन्होंने अपना सारा जीवन वेद धर्म का पालन करके व्यतीत किया।आज से लगभाग पांच हजार से कुछ अधिक वर्ष पूर्व उनका जन्म भारत की मथुरा नगरी में पिता वसुदेव व माता देवकी की कोख से हुआ था।महाभारत युद्ध में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। अनेक धर्म विरोधी व अन्याय कारियों का दमन कर-कराकर उन्होंने साधुओं व सज्जनों की रक्षा की।उनके बताये मार्ग पर चलने से ही देश की सनातन धर्मी जनता दुःख-दरिद्रता से राहत पा सकती है।

गायिका अल्का गर्ग,उर्मिला सिंघल,स्वाति, मनीषा,प्रकाश चौधरी,विनीता गोयल,मीना गोयल आदि ने श्रीकृष्ण गौरव गाथा के गीतों से योगीराज के गुणों का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं का मार्ग दर्शन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीएलजे हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक डा प्रमोद सक्सेना ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की एवं सुन्दर आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा ने बताया कि श्रीकृष्ण के योग को अपना कर आप स्वस्थ रह सकते हैं।संगठन मंत्री मनमोहन वोहरा ने कहा आत्मा परमात्मा का मिलन योग है।महामंत्री डीएन शर्मा ने बताया आदि योगी शिव,पश्चात योगीराज श्रीकृष्ण थे,उन्होंने आगे कहा जो व्यक्ति अपने कर्तव्य कर्मों को बिना आसक्ति के करता है वह भी योग है।वयोवृद्ध योगी मदन किशोर गोएल ने श्रीकृष्ण के जीवन पर विस्तृत चर्चा की।

वरिष्ठ योग शिक्षक नेतराम जी ने विभिन्न प्रकार के हास्यासन कराये।

योग शिक्षिका मीनू गोयल ने कहा की श्रीकृष्ण गोपालक थे अतः हमें भी गोसमवर्धन करना चाहिए उन्होंने गौ दुग्ध गौ घृत के लाभों की जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में उपयोग में लाने पर बल दिया,इससे भी गोसमवर्धन होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अनिता गोयल,नेहा वर्मा, सीमा गोयल,संगीता शर्मा,अनीता अग्रवाल,शिवानी गोयल,मंजू गोयल आदि मौजूद रहे।

योग शिक्षिका पूजा निश्चल एवं साथियों ने शांतिपाठ,आरती एवं प्रसाद वितरणकर सत्र को सम्पन्न किया।