रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन द्वारा तीज महोत्सव आयोजित किया गया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. हरमुखपुरी में रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन द्वारा तीज महोत्सव आयोजित किया गया बहुत ही सुंदर प्रोग्राम का आयोजन किया गया व रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा कुसुम सोनी जी द्वारा डॉ दीपा त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद अध्यक्षा टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट को सम्मान प्रतीक देकर विशेष सम्मान किया गया टीम शक्ति की नारी शक्ति पारुल झा वंदना पाठक व मीनाक्षी गोयल आदि बहने संग रही व विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं को मेरे द्वारा पुरस्कार देने का कुसुम सोनी जी द्वारा विशेष अवसर प्राप्त हुआ तीज महोत्सव पर बहुत ही सुंदर वे सफल प्रोग्राम के लिए रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन को बहुत-बहुत बधाई.