आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर दिव्यांगों का अपमान करने का आरोप

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

साहिबाबाद : आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर दिव्यांगों का अपमान करने का आरोप लगा है। वसुंधरा सेक्टर- पांच निवासी डा. सतेंद्र सिंह ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता कंपनी और सेंसर बोर्ड की मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन से शिकायत की है। साथ ही सतेंद्र सिंह ने हाल ही में आई फिल्म शाबाश मिथु पर भी दिव्यांगों के अपमान का आरोप लगाया है।


वसुंधरा सेक्टर - पांच के डा. सतेंद्र सिंह पैर से दिव्यांग हैं। वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में प्रोफेसर हैं। उनका कहना है के एससी, एसटी एक्ट की तरह ही दिव्यांगों के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम - 2016 बनाया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी स्पेशल लोगों के लिए दिव्यांगजन शब्द का प्रयोग करने की अपील करते हैं। लाल सिंह चड्ढा व शाबाश मिथु फिल्म में दिव्यांगजनों को अपमानित किया जा रहा है।

निर्माता कंपनी व सेंसर बोर्ड की भी शिकायत :

डा. सतेंद्र सिंह का कहना है कि लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन और शाबाश मिथु के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी और दोनों फिल्मों की निर्माता कंपनी वायाकाम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन को ई-मेल के जरिए शिकायत की है। साथ ही उन्होंने दिव्यांगों का अपमान करने वाली दोनों फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति देने पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन की भी शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में सभी पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे की अन्य फिल्मों में दिव्यांगों का अपमान न हो।