भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों से धरना देने का आह्वान

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

शौचालय और पानी न मिलने पर भाकियू ने जिला मुख्यालय में डेरा डाला

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : संयुक्त किसान मोर्चा ने न्याय की मांग करते हुए लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार सुबह से 75 घंटे का धरना शुरू किया, जहां उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से पहुंचे किसानों के लिए शौचालय और पानी की व्यवस्था न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों से धरना देने का आह्वान किया। इसी क्रम में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भाकियू के बैनर तले धरने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए दिन भर रागिनी सुनी।


भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमपाल मलिक के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। किसानों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने गन्ना बकाया भुगतान में चीनी मिल मालिकों द्वारा की जा रही हीलाहवाली के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के धरने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं न देने पर कहा कि सरकार किसानों के प्रति हठधर्मिता अपना रही है, जिसका असर अफसरों में भी दिखने लगा है। यह भविष्य के लिए सही संकेत नहीं है। इसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार को भुगतना होगा। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने बताया कि आज किसानों की संख्या बढ़ेगी और जिला मुख्यालय पर ही खाने का इंतजाम किया जाएगा संगठन हाईकमान के अगले आदेश तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मुकेश टिकैत, वेदपाल मुखिया, छोटे खां, जयकुमार मलिक, मंगल सिंह, रणवीर प्रधान, सुधीर चौधरी, पप्पू पहलवान, पवन कुमार, अशोक कुमार, राजू अंबराला आदि मौजूद रहे।