भोजपुर पुलिस ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

तमंचे बनाकर बेचने वाला आरोपित को भोजपुर पुलिस ने दबोचा

मोदीनगर : तमंचे बनाकर सप्लाई गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में करने वाले आरोपित को भोजपुर पुलिस ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के एक साथी को पुलिस ने जनवरी महीने में गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में ही आरोपित का नाम सामने आया था। गिरफ्तार आरोपित पर नौ मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। भोजपुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित गांव जौला का इलियास उर्फ टीटी है। 


आरोपित गांव में ही तमंचे बनाकर बेचता था। जनवरी महीने में भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ने शकूरपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित जाहिद को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से सात तमंचे बरामद हुए थे। आरोपित ने ये तमंचे इलियास से ही खरीदे थे। पुलिस तभी से इलियास की तलाश में दबिश दे रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से शनिवार रात सूचना मिली थी कि आरोपित इलियास भोजपुर क्षेत्र में ही देखा गया है। तुरंत टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम को आता देख आरोपित भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग मामलों के नौ मुकदमे दर्ज हैं।