लखीमपुर खीरी प्रकरण में प्रशासनिक रवैये से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील पर भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

तहसील पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरूमोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता : लखीमपुर खीरी प्रकरण में प्रशासनिक रवैये से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील पर भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, विनय नेहरा, रघुनाथ सिंह, शुभम त्यागी, सुबोध त्यागी, शकील अहमद, रमेश चौधरी, मांगेराम चौधरी, अनिल कुमार, जंग बहादुर आदि अनेक लोग मौजूद रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे लेकिन वे धरने से उठने को तैयार नहीं थे। उन्होंने साफ चेताया कि जब तक लखीमपुर खीरी प्रकरण में किसानों की हत्या में शामिल मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा और किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। 

धरने की अगुवाई कर रहे कुलदीप त्यागी ने बताया कि रात्रि में भी किसान तहसील परिसर में ही धरना देंगे। यह निर्णय भाकियू के राष्ट्रीय आव्हान पर लिया गया है। इस मामले में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटा जाएगा।