साहिबाबाद में प्लास्टिक के खिलौने बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

प्लास्टिक के खिलौने बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। गाजियाबाद के साहिबाबाद में रविवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर प्लास्टिक के खिलौने बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है। आग लगते ही वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई है।

वीडियो देख कर लगा सकते हैं आग की भयावहता का अंदाजा

आग को देखकर इस बात का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है कि यहां पर लगी आग काफी भयंकर है। रविवार के कारण फैक्ट्री बंद थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यहां पर हर दिन कई लोग काम करने आते हैं। ऐसे में लोगों के रहने पर किसी अनोहोनी की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता है।

थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, फायर ब्रिगेड मौके पर है, आग को नियंत्रित कर लिया गया है ।

आग नियंत्रित

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, फायर ब्रिगेड मौके पर है, आग को नियंत्रित कर लिया गया है ।

पहले भी फैक्ट्री में लगी है आग

इससे पहले अगस्त में कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में सोमवार के तड़के आग लग गई थी। आग थोड़ी ही देर में तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। आग लगने से भारी नुकसान बताया गया।