सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शनिवार को भोजपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

सीडीओ ने किया भोजपुर ब्लाक का निरीक्षण


मोदीनगर: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शनिवार को भोजपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम में फाइलों के रख रखाव समेत ब्लाक परिसर में बने तमाम कार्यालय की स्थिति भी देखी। उन्होंने अधीनस्थों से विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की भी जानकारी ली।


इसके अलावा सीडीओ ने भटजन पहुंचकर वहां के तालाब के सुंदरीकरण के कार्य की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने बीडीओ अजितेश कुमार को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत भोजपुर, मुरादनगर के जिन गांवों में तालाबों के सुंदरीकरण का काम चल रहा है, वहां की निगरानी अपने स्तर पर करें। ग्राम पंचायतों की साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि जिले में एक एकड से अधिक के रकबे के 75 तालाबों के सुंदरीकरण का काम शुरू कराया गया है। इसमें 20 फीसद काम पूरा हो चुका है। इनमें कई तालाब ऐसे हैं, जहां पर्यटन स्थल विकसित किए गए हैं। प्रशासन द्वारा कई तालाबों की जमीन कब्जामुक्त भी कराई गई है। तालाबों में पानी की भी व्यवस्था है, निश्चित रूप से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का विकास होने से निकट भविष्य में कई फायदे होने वाले हैं।