श्री अश्विनी कुमार चौबे, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री से मिले पर्यावरण संस्थान के निदेशक महोदय

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कोसी-कटारमलअल्मोडा.गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी से मिले. श्री चौबे जी के साथ हिमालयी पर्यावरण एवं विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. माननीय मंत्री जी ने बताया कि गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, हिमालयी विकास हेतु बहुत काम कर रहा है और आशा है कि संस्थान हिमालय को विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा. उन्होंने कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा के समय वह अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर में थे और चाहते हैं कि एक अर्ली वार्निंग सिस्टम बने जिससे इस प्रकारकी आपदाओं से बचा जा सके. 

 

उन्होंने संस्थान को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि वो संस्थान के वार्षिक दिवस 10 सितम्बर के अवसर पर संस्थान में आने की कोशिश करेंगे. उन्होंने प्रोफेसर सुनील नौटियाल को बधाई दी एवं अपनी शुभकामनायें प्रेक्षित की.