क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर : एसडीएम और नगर पालिका की ईओ शुभांगी शुक्ला ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनसे एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम ने अधीनस्थों को साफ चेताया कि समय से ड्यूटी पर न आने वाले कर्मचारी अपनी आदत में बदलाव कर लें, यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी पूर्व सूचना एसडीएम शुभांगी शुक्ला नगर पालिका कार्यालय में पहुंच गईं।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर के साथ-साथ वहां मौजूद स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली तो चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उनके द्वारा छुट्टी पर रहने की भी कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने ऐसे चारों कर्मचारियों स्पष्टीकरण मांगा। एसडीएम ने बताया कि किसी भी स्थिति में कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा एसडीएम ने जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों से कहा कि जन्म , मृत्यु प्रमाण पत्र तय समय सीमा में जारी हो जाना चाहिए। यदि इस प्रकार की शिकायत आती है तो जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। साफ-सफाई को लेकर भी एसडीएम ने गंभीरता बरतने की हिदायत दी। गौर हो कि ईओ शिवराज सिंह का तबादला पिलखुवा होने के बाद नगर पालिका के ईओ का अतिरिक्त प्रभार एसडीएम शुभांगी शुक्ला को मिला हुआ है।