एमएमएच समेत जिले के नौ कालेज में कर सकेंगे एलएलबी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

एमएमएच समेत जिले के नौ कालेज में कर सकेंगे एलएलबी

गाजियाबाद : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी तीन वर्षीय व परास्नातक पाठ्यक्रमों में आठ अगस्त से दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इस साल विद्यार्थियों को जिले के एलएलबी कराने वाले एकमात्र एडेड कालेज में एमएमएच में दाखिले का मौका मिलेगा। एलएलबी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन में एमएमएच कालेज का विकल्प भी दिया गया है। जिले में एमएमएच समेत नौ स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों का दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। है। पहले ही दिन एमएमएच कालेज में एलएलबी में सबसे ज्यादा 55 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए पंजीकरण किया। एमएमएच में पिछले साल नहीं थी एलएलबी


एमएमएच कालेज को एलएलबी के संचालन के लिए बीसीआइ से मान्यता नहीं मिलने की वजह से दाखिले नहीं हो सके थे। सत्र 2021-22 में एमएमएच कालेज में एलएलबी का संचालन नहीं हुआ था। इस साल संस्थान को बीसीआइ से मान्यता मिल चुकी है। एडेड कालेज में विद्यार्थी नाममात्र फीस में एलएलबी कर सकेंगे। 

300 सीटें घटने से बढ़ेगी मुश्किल

एमएमएच कालेज में एलएलबी (तीन वर्षीय) कोर्स में 420 सीटों पर दाखिले लिए जाते थे। इस साल कालेज को एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स के संचालन के लिए बीसीआइ से मान्यता तो मिल गई, लेकिन केवल 120 सीटों पर ही दाखिले हो सकेंगे। संस्थान में एलएलबी की तीन सौ सीटें घट गई हैं। 420 सीटों होने पर कालेज में दाखिले के लिए करीब 65 प्रतिशत तक पर मेरिट लगती थी, लेकिन अब सीटें घटने पर दाखिले में मुश्किल भी बढ़ने वाली हैं। इस साल दाखिले के लिए मेरिट काफी ज्यादा ऊपर रहने की उम्मीद है। एलएलबी में दाखिले के लिए कालेज एवं सीट

कालेज सीट

एमएमएच कालेज 120

संकल्प इंस्टीट्यूट आफ ला 180

आइएमआइआरसी कालेज 300

एसआर कालेज आफ ला 120

आइपीईएम ला एकेडमी 180

कैमकुश कालेज आफ ला 300

ग्लोबल कालेज आफ ला 120

आइएमई ला कालेज 300 कालेज में एलएलबी के लिए बीसीआइ से केवल 120 सीटों पर दाखिले के लिए अनुमति मिली है। जिसके आधार पर सीसीएसयू द्वारा दाखिले के लिए एमएमएच कालेज में एलएलबी में रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी दिया गया है।

- डा. पीयूष चौहान, प्राचार्य, एमएमएच कालेज