हाईवे से आयुध निर्माणी परिसर को जाने वाली सड़क में गहरे गड्ढे

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

सड़क में गड्ढे होने से बढ़ रहे हादसे, सिस्टम मौन

मुरादनगर, पंकज सब्बरवाल : हाईवे से आयुध निर्माणी परिसर को जाने वाली सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। हाईवे के आसपास एक फीट से भी गहरे गड्ढे होने से रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह स्थिति तब है जब दर्जनों कालोनियों व कई बड़े गांव का रास्ता इसी मार्ग से होकर निकलता है। इतना ही नहीं, आयुध निर्माणी परिसर में केंद्रीय विद्यालय से लेकर कई बड़े शिक्षण संस्थान हैं। जिनमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। आयुध निर्माणी में भी हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं जिनका रोजाना इसी मार्ग से आना जाना रहता है।रेलवे ओवरब्रिज पार करने के बाद भी सड़क की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। यहां भी कंक्रीट होने से आए दिन दो पहिया वाहन फिसल कर गिर रहे हैं। आयुध निर्माणी परिसर की सड़कों की हालत भी इन दिनों बदहाल है। वर्षा होने के बाद यहां निकलने की जगह नहीं बचती। तमाम शिकायतों के बावजूद लोक निर्माण विभाग से लेकर जीडीए का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। यह स्थिति तब है जब यहां आयुध निर्माणी के एक कर्मचारी की पिछले दिनों मौत भी हो चुकी है। इस बारे में एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में पिछले दिनों लोगों ने शिकायत दी थी। इसको लेकर जीडीए और लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है।


कुछ दिन बाद ही हो गए गड्ढे :

जलालपुर रोड का निर्माण कार्य तीन माह पहले ही हुआ था। लेकिन जगह-जगह इसमें गहरे गड्ढे होने शुरू हो गए हैं। कार्यदायी संस्था काम करने के बाद दोबारा देखने के लिए भी नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में भी आपत्ति जताई है। उन्होंने एसडीएम को शिकायत दी है।