शत्रु संपत्ति प्रकरण में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को फिर एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिलने के लिए पहुंचा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

शत्रु संपत्ति प्रकरण में एसडीएम ने साक्ष्य प्रस्तुत करने सोमवार को बुलाया

मोदीनगर : शत्रु संपत्ति प्रकरण में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को फिर एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिलने के लिए पहुंचा। उन्होंने शत्रु संपत्ति अभिकरण से आई जांच के मामले में अधिकारियों पर देरी करने का आरोप लगाया। एसडीएम ने इस प्रकरण में व्यवहारिक समस्याओं का हवाला देते हुए सोमवार को शिकायतकर्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए तहसील बुलाने का आश्वासन दिया।


पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. बबली गुर्जर की अगुवाई में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम शुभांगी शुक्ला से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा कि मामले में ग्रामीणों के हितों की अनदेखी हो रही है। शुरुआत से ही इसमें ग्रामीणों का शोषण हुआ है। फिलहाल भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकरण में दो सप्ताह का समय ही प्रशासन के पास है। यदि समय रहते, इसमें कार्रवाई नहीं की गई तो लोग घरों से निकलकर व्यवस्था को ठप कर देंगे। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इसमें निष्पक्ष जांच की जाएगी। शुरुआत में जिन 25 लोगों ने शत्रु संपत्ति अभिकरण में शिकायत की थी। उन लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को बुलाने का समय उन्होंने नियत किया। एसडीएम ने कहा कि अन्य लोगों को बुलाने के लिए कोई अगला दिन निश्चित किया जाएगा। इस दौरान संपत्ति से जुड़ा कोई भी साक्ष्य शिकायतकर्ता जमा कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि सीकरी खुर्द व उसके आसपास की करीब 18 सौ बीघा जमीन तहसील प्रशासन की रिपोर्ट पर शत्रु संपत्ति अभिकरण ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दी थी। इस मामले में लोग आंदोलन करते आ रहे हैं।