स्वास्थ्य विभाग की नॉन कम्युनिकेबल डिजीज सेंटर (एनसीडी विंग) में सोमवार से बुजुर्गों के लिए योग कक्षाएं शुरू

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। स्वास्थ्य विभाग की नॉन कम्युनिकेबल डिजीज सेंटर (एनसीडी विंग) में सोमवार से बुजुर्गों के लिए योग कक्षाएं शुरू की गई। अब बुजुर्गों को सिर्फ दवा ही नहीं दी जाएगी बल्कि योग और प्राणायाम से भी उनका उपचार किया जाएगा। दिल की बीमारी, शुगर और जोड़ों के दर्द के मरीजों के लिए रोजाना यह कक्षा लगेगी।

सोमवार से मन कक्ष में रोजाना बुजुर्गों के लिए प्राणायाम की कक्षा लगनी शुरू हुई है। एनसीडी विंग के नोडल प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि एनसीडी विंग के जेरिएट्रिक विभाग में फिलहाल 100 से ज्यादा बुजुर्ग मरीजों का उपचार चल रहा है। विंग की प्रभारी डॉ. पवन कुमारी रोजाना प्राणायाम कराएंगी और बाद में योग भी कराएंगी। कक्षा सुबह नौ से 10 बजे तक लगेगी। उन्होंने बताया कि एक 72 साल की बुजुर्ग महिला मरीज जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी उसने सही डाइट और प्राणायाम के जरिए तीन दिन में अपना बीपी कंट्रोल कर लिया।