इकाइयों के सभी प्रमाण पत्र आनलाइन अपलोड न करने वालों इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

अब इकाइयों के प्रमाण पत्र आनलाइन अपलोड न होने पर होगी कार्रवाई

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अपने औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित हो रहीं इकाइयों के पंजीकरण समेत अन्य प्रमाण पत्रों की जांच करेगा। इकाइयों के सभी प्रमाण पत्र आनलाइन अपलोड न करने वालों इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।


निवेश मित्र पोर्टल पर औद्योगिक इकाइयों के सभी प्रमाण पत्र अपलोड करने का प्र​विधान है, लेकिन अधिकांश इकाइयों ने संचालन के वर्षों बाद तक इसमें लापरवाही बरती है। हाल ही में हुए एक के बाद एक हुए कई हादसों के बाद विभाग भी नींद से जागा है। इसी क्रम में यूपीसीडा ने अपने औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित हो रहीं इकाइयों को नियमानुसार समस्त प्रमाण पत्रों को निवेश मित्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए उद्यमियों को तीन माह का समय दिया गया है। समय पूरा होने के बावजूद आनलाइन अपलोड न करने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई से बचने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) ने संस्था से जुड़े सदस्य उद्यमियों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित करना शुरू कर दिया है। इसमें उद्यमियों को अपनी इकाइयों को नियमानुसार चलाने के लिए जागरूक किया जाने लगा है।

औद्योगिक इकाइयों को निवेश मित्र पोर्टल पर समस्त प्रमाण पत्र और इकाई चलाने के लिए पंजीकरण को अपलोड करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने वाली इकाइयों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- राकेश झा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा

आइआइए से जुड़े समस्त उद्यमियों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर उद्यमियों के साथ कार्यशाला आयोजित कर उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है।

- नीरज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आइआइए

किसी भी समस्या से बचने के लिए उद्यमियों को प्रमाण पत्र समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बहुत से ऐसे भी सदस्य हैं, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें इसके बारे में बताया जा रहा है।

- राकेश अनेजा, अध्यक्ष आइआइए गाजियाबाद