क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी कर ली है। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर लिया है। आज भी निरीक्षण करेंगे।
हिंडन एयरपोर्ट से लेकर डीएमई और जिले में सीएम के रूट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के साथ कई सीओ व थाना प्रभारियों को अलग-अलग प्वाइंट पर सुरक्षा की कमान दी जाएगी। सीएम के दौरे को लेकर आज एसएसपी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके अलावा पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार कर रही है ताकि मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान कोई व्यवधान पैदा न हो।
उधर, भाजपा का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर महानगर संगठन के पदाधिकारियों ने चौधरी भूपेंद्र ¨सह से मुलाकात की। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महापौर आशा शर्मा व पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित यूपी सदन पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ दिया। महामंत्री गोपाल अग्रवाल व पप्पू पहलवान, मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, मंत्री पंडित गुंजन शर्मा व संजीव चौधरी, चमन चौहान, लक्ष्मण रावत, संजय तिवारी व हेमंत जोशी मौजूद रहे।