जमीनों के प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज कराने का बुधवार को आखिरी दिन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन जमीनों के प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज कराने का बुधवार को आखिरी दिन होगा। अभी तक पांच दिन में महज सात आपत्तियां दर्ज हुई हैं। ऐसे में प्रस्तावित किए गए सर्किल रेट हूबहू लागू हो सकते हैं। जिले में नए सर्किल रेट 8 अगस्त से लागू किए जाएंगे।


छह साल बाद सर्किल रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें नए क्षेत्रों में सर्किल रेट ज्यादा बढ़ाए गए हैं। जिले में सबसे ज्यादा वेव सिटी और इसके पास प्लॉट का सर्किल रेट बढ़ाया गया है। यहां करीब 20 से 22 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वेव सिटी में जमीन का सर्किल रेट 14000 से लेकर 14500 रुपये प्रति वर्गमीटर था, अब यह बढ़कर 16800 रुपये से लेकर 17500 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि 3 अगस्त तक मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण संबंधित समिति के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उनका कहना है कि जिलाधिकारी की ओर से 8 अगस्त को नए सर्किल रेट लागू करने के लिए आदेश जारी किए जाएंगे।