पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न कवि हृदय, अजातशत्रु दिवंगत अटल बिहारी बिहारी वाजपेयी जी की चौथी पुण्यतिथि पर काव्यंजली के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न कवि हृदय,अजातशत्रु दिवंगत अटल बिहारी बिहारी वाजपेयी जी की चौथी पुण्यतिथि पर काव्यंजली के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर हरिदत्तगौतम जी अमर के आवास पर प्रतिष्ठित कवियों ने अटल जी के व्यक्तित्व को अपनी शब्दावली के माध्यम से अंकित किया।

गोष्ठी का आरम्भ अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती शशि भारद्वाज जी के द्वारा गायी सरस्वती वंदना से हूई। संतुलित काव्यमयी संचालन आदरणीय अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डाक्टर हरिदत्तगौतम जी ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामकुमार सौमित्र जी ने की।सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री जसवीर सिंह, ओजस्वी कवि,प्रदीप भारद्वाज, रविन्द्र कुमार,भूषण(पूर्व सैनिक) एक मात्र कवयित्री श्रीमती पूजा आर्य, डाक्टर श्रद्धानन्द,वीरेन्द्र गुप्ता और डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि की की नीति और शोध प्रमुख जिला गाजियाबाद की सहभागिता रही।
हम आयोजक महोदय का अंतर्मन की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।
अटलजी का श्रेष्ठ काव्य रहा तो राजनीति का परचम भी लहराया।सड़कों का जाल,जल की योजना, विद्यालयों का निर्माण, बालिका शिक्षा, महिलाओं के सम्मान की रक्षा, सैनिकों के सम्मान की रक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए शहीदों के सम्मान की नयी नीति लागू की।विकास के कार्य सर्वस्पर्शी बनाते हुए गठबंधन की सरकार की नयी राह बनायी।
आओ मिलकर एक दिया जलाएं।