सुपरवाईजर विनेश जी के नेतृत्व में नालियों की सफाई हुई: डा. अनिला सिंह आर्य

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. सुपरवाईजर विनेश जी के नेतृत्व में नालियों की सफाई हुई। घर के सामने उगती घास भी स्वच्छकार योद्धाओं ने हटाई।

सब यह तो चाहते हैं कि ये प्रतिदिन नाली साफ करें कचरा उठायें। परन्तु यह अपनी आदत बनाना नहीं चाहते कि कचरा सड़क पर न फैले ।
जिसके लिये कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना होता। चंद करणीय कार्य अपनी आदत में शामिल करने होंगे।
जैसे:-
1--कूड़ा हम दो लिफाफों या डिब्बों में जमा करें। गीला अलग व सूखा अलग।
2--सड़क पर कुछ भी न फेंके ना ही अपने बच्चों को फेंकने दें।माना कि बच्चे फेंक देते हैं या दूसरे बच्चे जो आपके बच्चों के साथ ही खेलते हुए गंदगी कर देते हैं तो कृपया उठा कर एकत्रित कर लें। अगले दिन जब जब गाड़ी आती है उसमें डाल दें।
3--- नाली में चाहे अपनी तरफ चाहे दूसरी तरफ कचरा न डालें क्योंकि कि इससे नाली में बहने वाला पानी रुकता है जिससे मच्छर आदि पनपते हैं।
4--नाली मैं अपने से पहले वाले घर के आगे ईंट लगाकर या नाली को ऊंची करके बहाव में अवरोध उत्पन्न न करें।
5--याद रहे कि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों मित्र हैं।
6---कृपया इन योद्धाओं का सम्मान करें ।
7--हमारे द्वारा फैलाए कचरे को ये समेटते हैं।
अगली बार पुनः प्रस्तुत होंगे इसी विषय को लेकर ।
डाक्टर अनिला सिंह आर्य
नीति और शोध प्रमुख जिला गाजियाबाद