दोगुनी होगी अग्निशमन विभाग की ताकत, मिलने जा रही ये बड़ी सौगात

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. गाजियाबाद अग्निशमन विभाग को 72 में 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वह रिमोट ऑपरेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम मिल जाएगा। जिसके माध्यम से राहत और बचाव कार्य में राहत एवं बचाव के कार्य करना आसान हो जाएगा।

गाजियाबाद अग्निशमन विभाग अब और मजबूत हो जाएगा क्योंकि अग्निशमन विभाग में 72 में 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म व रिमोट ऑपरेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम भी शामिल होंगे। जिसके माध्यम से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को राहत और बचाव कार्य में बड़ी राहत मिलेगी। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अब गाजियाबाद अग्निशमन विभाग को 72 में 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वह रिमोट ऑपरेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम मिल जाएगा। जिसके माध्यम से राहत और बचाव कार्य में राहत एवं बचाव के कार्य करना आसान हो जाएगा।

fire_department_will_include_hydraulic_platform_and_remote_operated_fighting_system.jpg
आधुनिक उपकरणों की उपयोगिता और महत्व को समझा

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला गाजियाबाद सहित तीन जिलों के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों ने अग्निशमन सेवा मुख्यालय मुंबई में अध्ययन कर इन आधुनिक उपकरणों की उपयोगिता और महत्व को समझा है। शासन के निर्देश पर वह खुद के अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी अनिमेष सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी मथुरा प्रमोद शर्मा 25 अगस्त को अग्निशमन सेवा मुख्यालय मुंबई गए थे। वहां प्रयोग में लाए जाने वाले 72 और 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में रिमोट ऑपरेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम की उपयोगिता की खूबियों को रखते हुए उसके महत्व का भी अध्ययन किया।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की ताकत होगी दोगुनी

अग्निशमन अधिकारी ने आगे बताया कि मुंबई के तकनीकी सलाहकार राजेंद्र जी चौधरी ने उन्हें आधुनिक उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया गया कि किसी भी आपात की स्थिति में इन यंत्रों से जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 42 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौजूद हैं। लेकिन अब इनसे दोगुनी क्षमता वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म व रिमोट ऑपरेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम हो जाएगा। सुनील कुमार सिंह का कहना है कि इस सिस्टम के मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की ताकत दोगुनी होगी।