मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का अब तक का सबसे महंगा घर, जानिए खासियत और कीमत

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मुकेश अंबानी ने दुबई का अब तक का सबसे महंगा घर खरीदा है, जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। हालांकि अभी अंबानी परिवार या रिलायंस इंडस्ट्रीज कि ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यह घर बहुत ही आलीशान है जिसमें कई लग्जरी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में दुबई में 80 मिलियन डॉलर (640 करोड़ रुपए) का घर खरीदा है, जो दुबई का अब तक का सबसे महंगा घर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घर मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के नाम पर खरीदा गया है, जो समुद्र तट के किनारे द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थिति है। इसमें 10 बेडरूम, 1 स्पा, इनडोर व आउटडोर पूल, प्राइवेट थियेटर, जिम सहित कई लग्जरी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।

mukesh-ambani-bought-the-most-expensive-house-ever-in-dubai-knowing-the-specialty-and-price.jpg
दरअसल दुबई अल्ट्रा-रिच लाइफस्टाइल के लिए दुनिया भर के अमीर लोगों के लिए पसंदीदा मार्केट के रूप में उभरा है। वहां की सरकार विदेशियों को घर खरीदने सहित अन्य कामों में कई तरह की छूट भी दे रही है। इसके साथ ही दुबई की सरकार लंबी समय अवधि वाला "गोल्डन वीजा" भी जारी कर रही है, जो दूसरे देश के लोगों को यहां रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।
 


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम के नए पड़ोसी होंगे अंबानी


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम के नए पड़ोसी होंगे। दरअसर बॉलीवुड स्टॉर शाहरुख खान और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ पहले ही यहां पर घर खरीद चुके हैं।
बिजनेस की बागडोर बच्चों के हाथ सौंप रहे मुकेश अंबानी

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी के पास 92.8 अरब डॉलर की संपत्ति हैं, जो दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 65 साल के हो चुके मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे अपने बिजनेस की बागडोर बच्चों के हाथ सौंप रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने बड़े बेटे आकाश को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया है।
मुंबई स्थित 'एंटीलिया' में रहते है अंबानी परिवार

अंबानी परिवार का अभी मुख्य रूप से साल 2012 से 'एंटीलिया' में रह रहे हैं, जो मुंबई में स्थित है। अंबानी परिवार का यह घर 27 मंजिल का है, जो 40 हजार स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है। इस घर में 168 कारों के लिए 7 मंजिला गैराज भी है। इसके साथ ही इसमें स्विमिंग पूल, 2 मंजिला हैल्थ सेंटर, 50 लोगों की कैपेसिटी वाला होम थियेटर भी है, जिसमें लगभग 600 कर्मचारी काम करते हैं।