। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रदेश सरकार से निवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जगह मांगी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

निवाड़ी में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, प्रक्रिया शुरू

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता : क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रदेश सरकार से निवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जगह मांगी है। शासन स्तर से पत्र मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने जगह मुहैया कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विद्यालय के लिए कम से कम पांच एकड़ भूमि की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, जगह की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कई बिंदुओं का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा है कि उपलब्ध कराई जाने वाली जमीन के आसपास का कुछ ऐसा क्षेत्र भी होना चाहिए, जहां भविष्य में यदि विद्यालय के विस्तार की स्थिति बन सके तो आसानी से कुछ और भूमि की व्यवस्था भी पास में ही हो जाए। मोदीनगर व उसके आसपास के बच्चों को अब से पहले केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करने को मुरादनगर, ग़ाज़ियाबाद का रुख करना पड़ता था। लेकिन आने वाले समय में उनको दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


माना जा रहा है कि जगह की उपलब्धता होने के बाद अगले दो साल में विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। तहसीलदार मोदीनगर हरि प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन मुहैया कराने को लेकर तहसील स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। कई जगह जमीन उपलब्ध है, उसका स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। ध्यान रहे कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए विधायक डा. मंजू शिवाच के स्तर से भी प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने इस मामले में शासन स्तर पर भी कई बार पैरवी की थी। विधायक ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा। बेहतर शिक्षा यहां के बच्चों को मिलेगी।