जालसाजों ने तरह-तरह का झांसा देकर लोगों को ठगा

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714


साहिबाबाद : जालसाज तरह-तरह का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी कर रहे हैं। किसी को केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर तो किसी को नौकरी का झांसा देकर ठग लिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केवाइसी अपडेट के नाम पर ठगी

वसुंधरा सेक्टर दो के पंकज गौतम ने बताया कि वह मंगलवार को वसुंधरा स्थित मेवाड़ इन्स्टीट्यूट में अपने दफ्तर में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर एसबीआइ नाम से मैसेज आया। जिसमें खाता, केवाइसी और पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कहा गया। इसके तुरंत बाद मोबाइल पर खाते से 90 हजार रुपये कटने का ओटीपी आया। इसके तुरंत बाद एक अनजान व्यक्ति ने काल कर बताया कि उनके खाते से दो लाख रुपये निकाले गए हैं। खाते से दो लाख रुपये निकल गए थे। उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर काल कर शिकायत डेबिट कार्ड ब्लाक करवाया। साथ ही सेक्टर-15 स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में संपर्क किया और ठगी की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


एटीएम कार्ड बदलकर 79 हजार निकाले

शिप्रा सन सिटी निवासी मजमुज्जमन ने पुलिस को बताया कि उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने 79 हजार रुपये की ठगी कर ली। उनका खाता आइसीआइसीआइ बैंक में है। जब उनके पास पैसे निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

वाट्सएप हैक कर निकाले 20 हजार

अहिंसा खंड की मान्या गोयल ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने उनकी सिम की शिकायत ठीक करने बात कहकर एक नंबर दिया। जैसे ही उन्होंने इस नंबर पर काल किया तो उनका वाट्सएप हैक हो गया। आरोपित ने उनके वाट्सएप से उनके परिचितों के नंबर पर मैसेज भेजकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। उनके एक परिचित से 20 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी के नाम पर ठगी

वसुंधरा सेक्टर पांच निवासी मोनिका ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आई और घर बैठे नौकरी करने का आफर दिया। उसने एक मोबाइल एप इंस्टाल कराया। इसके बाद कहा कि एक ट्यूटर आपको काम करना सिखाएगा। इस दौरान आरोपित ने उनके खाते से 59 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।