रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज अभियान जारी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

औद्योगिक क्षेत्र के शिविर में 300 लोगों ने लगाई बूस्टर डोज



गाजियाबाद
आशीष वाल्डन रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज अभियान जारी है। शुक्रवार को साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र की पीआरजी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शिविर लगाया गया। इसमें सुबह 10 बजे से दोपहर तक 300 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। 

साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी  प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ आदित्य सिसोदिया और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरणजीत सिंह ने शिविर की शुरुआत की। डॉ सिसोदिया ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी  हेल्थ अवेयनेस मिशन का कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज अभियान जारी है। इस अभियान से उन लोगों को फायदा मिल रहा है जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई थी। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरण जीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन की एक अच्छी शुरुआत है और लोगों को बूस्टर डोज लगवाकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपना सहयोग जरूर करना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुणिका भार्गव ने कहा कि बूस्टर डोज के शिविर में रोजाना लोगों की संख्या बढ़ रही है। निशुल्क बूस्टर डोज लगने से हर वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले कई दिन से शिविर लगाया जा रहा है। शुक्रवार को करीब 300 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा। हमारा मकसद है कि सभी वर्ग के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लेनी चाहिए।

बूस्टर डोज अभियान में शामिल सहयोगी संस्थाएं

रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन के बूस्टर डोज अभियान में स्वास्थ्य विभागसाहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारीगाजियाबाद सेंट्रल से रो प्रदीप गुप्ता और दिल्ली ईस्ट एंड से रो अशोक शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने काफी बड़ी संख्या में लोग अभी बूस्टर डोज से वंचित हैं उनको जागरूक कर डोज लगाई जा रही है।

डॉ भार्गव ने सभी सहयोगी संस्थाओं और आगंतुकों का आभार जताया। शिविर में रो दयानंद शर्मारो अपूर्व राजरविंद्र सिंहप्रेमलतासंघप्रियारागिनी रायसंगीतागीता शर्मा रविंद्रविक्रमवंदना रायप्रदीप कुमारइंद्रेश आदि मौजूद रहे।