रहनुमाओं की कारगुजारी !!

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

रहनुमाओं की कारगुजारी !!

गंभीर !
अब ये तस्वीरें देखने दिखाने की इच्छा नहीं होती क्योंकि समाज को कोई फर्क नहीं पड़ता ..बतौर समाज आप मर चुके हैं..
बेटे अपनी मां का शव बाइक में लेकर जा रहे हैं, किसी छोटे अस्पताल से नहीं ... मेडिकल कॉलेज से क्योंकि शव वाहन नहीं है. किसी भी सरकार में मंत्री, मंत्रिमंडल क्यों हो ... बीजेपी शासित प्रदेशों में वैसे भी 5 साल एक ही काम होता है ... चुनाव का ... सो चुनाव मंत्री ही रखे जाने चाहिये ... कहीं खबर पढ़ी थी कि किसी विधायक ने जनपद सदस्यों को स्कॉर्पियो गिफ्ट की है...
किसी राज्य में 50 करोड़ पकड़े जा रहे हैं, कहीं विधायकों से करोड़ों मिल रहे हैं...
बस जनता के लिये किसी के पास पैसे नहीं हैं ... शर्म कीजिये...
और हां चार आने का ज्ञान मत दीजियेगा बगैर जाने की मीडिया वाले क्या कर रहे थे उन्होंने मदद क्यों नहीं कि क्योंकि जनाब ऐसी 95% तस्वीरें मीडिया वाले नहीं लेते वहां मौजूद कोई शख्स मोबाइल पर लेकर देता है ...