चिकित्सक मरीजों को डांटते है, अच्छा व्यवहार भी नहीं करते

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

बीमार बुजुर्ग को देखने की जगह चिकित्सक ने भगा दिया
गाजियाबाद : प्रदेश सरकार बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का बेशक प्रयास कर रही है लेकिन चिकित्सक मनमानी करते हुए इन प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं। घंटों लंबी कतार में लगने पर जब बीमार को देखने की बारी आती है तो कई चिकित्सक मरीजों को डांटते है। अच्छा व्यवहार भी नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल का सामने आया है। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले 66 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक वीरेंद्र प्रकाश शर्मा पर्ची बनवाकर जब ओपीडी कक्ष संख्या- दो में पहुंचे तो डा.आरसी गुप्ता ने उन्हें तसल्ली से देखने के बजाय डांटकर भगा दिया। वीरेंद्र प्रकाश का आरोप है कि चिकित्सक ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। उनके पेट में दर्द है। सांस लेने में भी परेशानी होती है। आंखों की रोशनी भी कमजोर है। बुजुर्ग का कहना है कि चिकित्सकों को बीमार व्यक्तियों से प्यार से बात करनी चाहिए। बीमारी को समझते हुए और जांच कराकर पर्याप्त परामर्श देना चाहिए। उधर इस प्रकरण को लेकर सीएमएस डा.विनोद चंद पांडेय का कहना है कि जांच के बाद संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। डा.आरसी गुप्ता से संपर्क नहीं हो सका।


बुजुर्ग लाइन में खड़े रहते है, चिकित्सक पीते रहते हैं चाय

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मानवीयता का पाठ पढ़ाते हुए कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में बुजुर्ग खड़े रहते हैं और चिकित्सक कक्ष में बैठकर चाय पीते रहते हैं। मानवीयता के नाते ही सहीं बीमार बुजुर्गों का इलाज वरीयता पर करना चाहिए।