मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा के कोच विजय शर्मा जी को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. इस युग के द्रोणाचार्य, मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा जैसे हीरों को तराशने वाले कोच विजय शर्मा जी को कॉमनवैल्थ गेम्स 2022,बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के लिए उनके निवास पर जाकर शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। साथ में डॉ अनिला सिंह आर्य,नीति और शोध प्रमुख ,जिला गाजियाबाद,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उपेन्द्र आर्य,जिला पर्यावरण संयोजक अनिल जी,मनोनित सभासद श्री राजकुमार तंवर जी,नगर पर्यावरण संयोजक रोहित शर्मा जी,दीपा वर्मा नगर मंत्री, कबीर त्यागी सहित अनेक बन्धु उपस्थित रहे। युवा वर्ग ने पूछा कि क्रीड़ा जगत में कब सक्रिय होना चाहिए? इस पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से पुरस्कृत विजय शर्मा जी ने बताया कि जिस भी खेल की विधा में जाना हो यदि यह निश्चित है तो बचपन से ही अभ्यास आरम्भ करना चाहिए। इसमें माता पिता की तथा शिक्षकों की अहम् भूमिका होती है।वो बच्चे की रूचि पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रशिक्षण दिलायें। सैना में भी ब्वायज बटालियन है जिसमें ग्यारह बारह की उम्र के बच्चे चयनित होते हैं फिर उनको बारहवीं तक की पढ़ाई के साथ खेल की विधाओं में पारंगत हो ऐसा प्रशिक्षण दिया जाता है। हम आपका सम्मान करते हुए स्वयं गौरवान्वित हो रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि ऐसी शख्सियत हमारे करीब रहती है।