योगी जी की कार्य-प्रणाली को देखकर "वास्तव" फिल्म का एक दृश्य याद

    क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

प्रिय जनों
योगी जी की कार्य-प्रणाली को देखकर "वास्तव" फिल्म का एक दृश्य याद आ रहा है, जिसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर है और दीपक तिजोरी एक पुलिस अधिकारी---दोंनों बचपन के मित्र हैं!
दीपक तिजोरी--संजय दत्त को समझाते हैं कि अपराध की दुनियां को छोड़ दो, अन्यथा किसी दिन पकड़े जाओगे या एनकाउंटर हो जायेगा---पलटकर गैंगस्टर संजय दत्त, पुलिस अधिकारी दीपक तिजोरी से पूछता है.. मुझे पकड़ेगा कौन ? यह तुम्हारी निकम्मी पुलिस, जो मेरे सामनें कुत्तों की तरह दुम हिलाती है!
*पुलिस अधिकारी बने दीपक तिजोरी ने बहुत सुन्दर जवाब दिया था---
पुलिस निकम्मी नहीं है, तेरे ऊपर भ्रष्ट और गद्दार नेताओं और सत्ता का हाथ है---जिस दिन कोई ईमानदार नेता सत्ता संभालेगा, उस दिन यही पुलिस तुझे कुत्तों की तरह घसीटते हुए ले जायेगी। इन भ्रष्ट और निकम्मे नेताओं ने पुलिस के हाथ जो बांध रखे हैं।
ये उदाहरण मैंने इसलिए दिया, ताकि आप याद कर सकें, वह वक्त---जब आज़म खान ने तीन घंटे एक S.S.P. को अपने घर के बाहर खड़ा रहने का आदेश दे दिया था। जब आज़म खान ने जिलाधिकारी से जूते साफ करवाने की बात कही थी। जब मुख्तार अंसारी ने कोतवाली में ताला डलवा दिया था। जब अतीक अहमद ने बीस पुलिस वालों को अपने घर में कैद कर लिया था। जब इनके मुकदमों को सुनने से मजिस्ट्रेट भी मना कर दिया करते थे!
*वक्त बदला--एक ईमानदार संन्यासी नेता बनकर प्रदेश की गद्दी पर बैठा---देखते-देखते सब कुछ बदल गया, असहाय सी लगने वाली पुलिस इनको घसीट-घसीट कर थानों में लाने लगी। इनके घर में घुसकर ढिंढोरा पीटने लगी, नीलामियां होने लगी, धड़ाधड़ बुलडोजर चलने लगे, बड़े से बड़े माफिया और डांन सरेंडर करने लगे!
मैं केवल आपको इतना कहना चाह रहा हूं कि--जब सत्ता पर बैठा व्यक्ति ईमानदार और चरित्रवान होता है तो सबकी खुशहाली होती है, समाज का उत्थान होता है!
आप समझदार हैं, सत्ता किनके हाथों में सौंपनी है, यह आपको सोचना है!
धन्यवाद
नवाब मलिक भांग बेचकर 3000 करोड़ का नवाब हो गया।
*मुलायम सिंह प्राइमरी के मास्टर होते हुए भी अपने पूरे परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना चुके हैं।
*गरीब परिवार से आई हुई दलित मायावती बिना कोई रोजगार किये ही हज़ारों करोड़ की मालकिन हैं।
*लालू गाय-गोबर-दूध-दही बेच कर 2000 करोड़ का मालिक बन गया।
*चिदंबरम गमले में गोभी उगा कर 4000 करोड़ का मालिक बन गया।
*शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले 10 एकड़ जमीन में सब्जियों उगाके अरबों खरबों की मालिक बन गई।
*और तो और फ़र्ज़ी गाँधी बिना कुछ किए 80000 करोड़ के मालिक बन गए। सोनिया गांधी विश्व की चौथी सबसे अमीर महिला बन गयी।*
टिकैत अनाज बेच कर 1500 करोड़ का मालिक बन गया।

4 लोग और लोग खड़े हैं की फ़ोटो हो सकती है