चौथे दिन शिविर में 350 लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का स्वास्थ्य विभाग के साथ बूस्टर डोज अभियान जारी

साइट-4 के चौथे दिन शिविर में 350 लोगों ने लगवाई निशुल्क बूस्टर डोज

गाजियाबाद न्यूज, आशीष वाल्डन। रोटरी क्लब और आरएचएएम फांउडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन का बूस्टर डोज अभियान जारी है। चौथे दिन यानी मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित एलाइड निप्पॉन कंपनी में साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के नेतृत्व में शिविर लगा। जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 350 से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। रोटरी क्लब के साथ साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया, कंपनी के जीएम संजीव पन्नू और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से शिविर की शुरुआत की। डॉ सिसोदिया ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का बूस्टर डोज अभियान बेहद सराहनीय है। शिविर के माध्यम से लोगों में बूस्टर डोज के लिए जागरूकता भी आ रही है। चौथे शिविर में 350 से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंचे। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरणजीत सिंह ने भी रोटरी क्लब के इस अभियान की सराहना की और दूसरी संस्थाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि जब तक लोगों को शत प्रतिशत बूस्टर डोज नहीं लग जाती है उनका अभियान जारी रहेगा। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बूस्टर डोज कितनी कारगर है इसके महत्व लोगों को बताया जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने में लोग थोड़ा कोताही बरत रहे हैं। लेकिन रोटरी क्लब की टीम ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। शिविर में मौजूद चिकित्सक लोगों के सवालों के संतोषजनक जवाब भी दे रहे हैं। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब, स्वास्थ्य विभाग और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से बूस्टर डोज अभियान चल रहा है। इसमें गाजियाबाद सेंट्रल और दिल्ली ईस्ट एंड भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। डॉ भार्गव ने बताया कि चौथे दिन भी लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा। जब तक देश से कोरोना महामारी का खात्मा नहीं हो जाता है तब तक रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करेंगें। डॉ भार्गव ने चौथे दिन के सफल अभियान के लिए रोटरी क्लब, स्वास्थ्य विभाग और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आभार जताया। इस मौके पर रो दयानंद शर्मा, रो अपूर्व राज, संजय, कुलदीप, सरोज, रविंद्र सिंह, संघप्रियागीता शर्माविक्रम, इंद्रेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।