ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति, विभागों से संबंधित 207 प्रमाण पत्र अब ग्राम पंचायत में बनेंगे

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कटआउट: विभिन्न विभागों से संबंधित 207 प्रमाण पत्र अब ग्राम पंचायत में बनेंगे

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की है। अब पंचायत सहायकों का कार्य बढ़ाया जाएगा। इसके तहत वह विभिन्न विभागों से संबंधित 207 प्रकार के प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे, जिससे ग्रामीणों को तहसील और संबंधित विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि जिले में 171 ग्राम पंचायतें हैं। ज्यादातर ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति हो चुकी है, पंचायत सहायकों के बैठने के लिए पंचायत भवन में ही व्यवस्था की गई है। कंप्यूटर सहित अन्य जरूरी उपकरण भी उनको मुहैया कराए गए हैं। शासन की मंशा के अनुरूप पंचायत सहायकों को जन सुविधा केंद्र संचालक की तरह कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके लिए उनको प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।

 इन प्रमुख सुविधाओं का पंचायत सहायक के माध्यम से ले सकेंगे लाभ: 

परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन, पंचायत पुरस्कार के लिए आवेदन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए आवेदन, जन शिकायत सेवा, नवीन राशन कार्ड बनवाने, संशोधन कराने, समर्पण कराने की सुविधा, जाति, आय और अधिवास हैसियत प्रमाण पत्र की सुविधा, खतौनी की नकल, दैनिक राजस्व वाद तालिका, राजस्व वाद- न्यायालयों के आदेश की प्रति, कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, दैनिक आपदा में क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति, विस्फोटक- विनिर्माण लाइसेंस, किरायेदार और नौकर के लिए सत्यापन, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन की सुविधा अब पंचायत भवन से ही ग्रामीणों को प्राप्त हो सकेगी।