क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
नोएडा की लुक्सर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को अदालत में एक अन्य मामले में कोर्ट में पेश पेश किया गया। जहां से श्रीकांत को फिर से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी से सुर्खियों में आए तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद त्यागी को अदालत ने एक अन्य मामले में मंगलवार को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। यह मामला वर्ष 2007 का है। कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। पुलिसकर्मी उसे कोर्ट के पीछे के रास्ते से लेकर पहुंचे। बता दें कि गैंगस्टर केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के कारण उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से श्रीकांत को फिर से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
