किसानों को केंद्र की बड़ी सौगात, अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी की छूट का ऐलान

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 3 लाख रुपए तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी सालाना की ब्याज छूट को मंजूरी दी। कृषि क्षेत्र में पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें तीन लाख रुपए तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर डेढ़ फीसदी सालाना ब्याज सहायता को मंजूरी दी गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 3 लाख रुपए तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी सालाना की ब्याज छूट को मंजूरी दी। कृषि क्षेत्र में पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।


उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के लिए आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना की सीमा 50,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाने को मंजूरी दी है।

आपको बता दें कि कर्ज देने वाले संस्थानों को वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के लिए किसानों को दिए गए तीन लाख रुपए तक के अल्पकालिक कर्ज के एवज में 1.5 फीसदी ब्याज सहायता दी जाएगी। कहा जा रहा है कि ब्याज सहायता के तहत 2022-23से 2024-25 की अवधि के लिए 34,856 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजटीय प्रावधान की जरूरत होगी।