प्रमुख सचिव के प्रधान सहायक के भाई के अश्लील फोटो वायरल, युवक को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 12 दिन काटने पड़े चक्कर

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद। एप से लोन लेने और पूरा भुगतान करने के बाद भी शातिरों ने 10 हजार रुपये अतिरिक्त नहीं देने पर एक विभाग के प्रमुख सचिव के प्रधान सहायक के भाई के अश्लील फोटो वायरलकर दिए। ठगाें ने युवक के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल सभी रिश्तेदारों को फोटो भेज दिए। खास बात यह है कि साइबर सेल में मामला दर्ज होने के बाद भी युवक को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 12 दिन चक्कर काटने पड़े।


संजय नगर में रहने वाले युवक के बड़े भाई लखनऊ में एक विभाग में प्रमुख सचिव के प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। युवक जुलाई में कुछ दिनों के लिए घर आया था। इस बीच अचानक जरूरत पड़ने पर उसने विन एप और कॉइन सर्किल एप से 3500-3500 रुपये का ऋण लिया। समय सीमा से पहले ही उन्होंने ब्याज समेत भुगतान कर दिया। इसके बावजूद उनके पास 10 हजार रुपये का और भुगतान करने का कॉल आने लगा। रुपये नहीं देने पर उनके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। दो दिन तक पैसे नहीं देने पर ठगों ने उनके रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेज दिए। रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद 17 जुलाई को उन्होंने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया। आरोप है कि साइबर सेल से मामला हस्तांतरित होने के बाद भी मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए 12 दिन चक्कर काटने पड़े। बाद में 29 जुलाई को उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी मुन्नेश कुमार ने बताया कि साइबर सेल में शिकायत देने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाती है। कभी-कभी इसमें समय लग जाता है।