स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा 07:15 पर ध्वजारोहण किया गया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

"खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करते है उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…!!!"
मोदीनगर. सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त सन् 1947 के दिन आजाद हुआ। आज 75 वर्ष हो गये देश आजाद हुए । देश आजाद हुआ देश के नागरिकों की एकजुटता व् कुर्बानियों से । ना जाने कितने ही शहीदों ने इस यज्ञ में आहुति दी थी । हमारा कर्तव्य है उनको याद रखना,उनका मान करना और उनकी कथनी से सीखना । आजादी के 75 वर्षों को मान स्वरूप देश स्वतंत्रता का अमृतमहोत्सव मना रहा है । एक उल्लास का दिन जिसे हर हिंदुस्तानी महसूस करता है,खुद को डुबो देता है देश के आदर रूपी यज्ञ में ।
देश को स्वच्छ् बनाने के यज्ञ में हम सब भी सतत प्रयास कर रहे हैं । एक सहयोगी जो शुरू से साथ खड़ा है हमारे साथ इस यज्ञ में-हमारा मान "स्वाभिमान ट्रस्ट" स्वाभिमान ट्रस्ट ने आज हमें अवसर दिया "स्वतंत्रता दिवस" पर अमृत महोत्सव रैली में भाग लेने का । हमारे लिये एक गर्व का दिन कि हम इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह से तैयारियों में जुटे थे । हर कार्य को इस शक्ति से करते हैं कि वो सौन्दर्य से भरपूर हो उसमे कहीं कोई सूक्ष्म त्रुटि भी ना रह जाये ।
स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा 07:15 पर ध्वजारोहण किया गया । बच्चों ने खूबसूरत कार्यक्रमों से देश भक्ति से सराबोर कर दिया ।
वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयघोष से मोदी मंदिर परिसर गूँज उठा ।
मंज़िल थी गोविंदपुरी चंद्रशेखर आज़ाद जी का स्मारक । ट्रैफिक व्यवस्था स्वाभिमान ट्रस्ट के युवा पहरियों ने कुशलता से सम्भाली । हमारी रैली की वजह से जाम नहीं लगा व् लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई ।
रास्ते में ही बिसोखर रोड स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर स्वाभिमान टीम द्वारा माल्यार्पण किया गया । उसके बाद रैली बड़ी अपने गंतव्य स्थान शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी के स्मारक की और । वो क्षण आ ही गया और हम पहुँच गये । स्वाभिमान ट्रस्ट व पहल एक प्रयास के सदस्यों द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया ।
शहीदों के सम्मान में एक दिन । हमारी एकजुटता को समर्पित एक दिन । आज का दिन लाजवाब । एक सफल मिलाजुला प्रयास । एक रहेंगे तो लक्ष्य भी छू लेंगे एक दिन ।

राष्ट्रभक्ति का दीप हर दिल में जले,
हम-तुम कुछ ऐसा कर जाए कि आने
वाली पीढ़ियाँ फक्र करे – जय हिन्द… जय भारत
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए