क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
लखनऊ.
अब हर महीने की पांच तारीख को सभी विभाग, निगमों, आयोग व बोर्डों को बताना होगा कि उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया। इसमें नियमित भर्ती, आउटसोर्सिंग, संविदा, स्वत: रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिस, मानव दिवस और निजी क्षेत्र शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था। इस वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार यूपी में रोजगार मिशन को तेज करने जा रही है। अब हर महीने की पांच तारीख को सभी विभाग, निगमों, आयोग व बोर्डों को बताना होगा कि उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया। इसमें नियमित भर्ती, आउटसोर्सिंग, संविदा, स्वत: रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिस, मानव दिवस और निजी क्षेत्र शामिल हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी अपर प्रमुख सचिव, सभी प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। रोजगार की सारी जानकारी सेवायोज पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। उधर, इस मेगा प्लान की शुरुआत से पहले दो अगस्त को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर जाएंगे। यहां रोजगार मेले में शामिल होकर सीएम योगी जिले के युवाओं को नौकरी का तोहफा देंगे।
