युवाओं के लिए Yogi सरकार बनाएगी अनोखा क्लब, स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है। युवाओं की छुपी हुई कला को निखारने के लिए प्रदेश सरकार हर जिले में टूरिज्म एवं कल्चर क्लब का गठन करेगी। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसमें विद्यालय, कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा। जो क्लब बेहतर प्रदर्शन करेगा उसे 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। मंत्री ने कहा कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद की इन क्लब के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

up_tourism_photo.jpg
Tourism and Culture club
मंत्री जयवीर सिंह ने राजधानी में पर्यटन भवन में युवा टूरिज्म एवं कल्चर क्लब के गठन पर चर्चा की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें मंच प्रदान करना है। पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि संस्कृति विभाग के अधीन आने वाले स्मारक, थीम पार्क, ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर को जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग परिषद को सौंपा जाए। परिषद इनकी देखरेख, टिकट, मरमम्त आदि का कार्य सम्पादित करेगी। उन्होंने पर्यटन विभाग के अंतर्गत निर्माधीन विभिन्न परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूरा करने के निर्देश हैं। मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले वाद्य यंत्रों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। कलाकारों के रजिस्ट्रेशन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। इसके लिए जिला अधिकारियों को व्यापक तरह से प्रचार प्रसार करने को कहा गया है।

सभी संस्थान बनाएंगे वार्षिक कैलेंडर

मंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थान वार्षिक कैलेंडर बनाएंगे और अपनी हर एक गतिविधियों का जनपद स्तर तक प्रचार प्रसार करेंगे। सभी संस्थान अपने-अपने डिग्री कोर्स चलाने पर मंथन करें। राज्य ललित कला अकादमी फाइन आट््र्स का कोर्स चलाएं। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की जाएं।
विद्यालयों से करें एमओयू

प्रमुख मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने संस्थानों को निर्देश दिया कि पठन-पाठन की गतिविधियों एवं अन्य कोर्सों के लिए अलग-अलग विद्यालयों के लिए एसओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहे।