क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 98371171
जानी खुर्द. ब्लॉक जानी खुर्द के अतंर्गत CLM इंटर कालेज (जानी) मे बडे भाई श्री प्रधान प्रवीन जिन्दल जी एंव श्री वेदपाल फौजी जी (प्रधान जानी) के द्वारा स्वागत व सम्मान समारोह स्वागत व सम्मान समारोह मे आदरणीय श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज जी (एमएलसी) जी के साथ मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुआ।
सभा मे उपस्थित सम्मानित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यो एंव पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा किये गये जोरदार स्वागत व सम्मान के लिए सभी का बहुत-बहुत हार्दिक आभार प्रकट करता हू।
और इस भव्य कार्यक्रम करने वाले आयोजको को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।
इस अवसर पर श्री जगत सिंह जी (पुर्व MLC), श्री संजीव भारद्वाज जी, श्री जितेन्द्र सतवाई जी (पुर्व विधायक), श्री यतेन्द्र मिश्रा जी (प्रधानाचार्य), श्री प्रमोद प्रधान जी (घाट), श्री योगेन्द्र शर्मा जी (प्रधान भवी) एंव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।