क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आवेदन आमंत्रित
गाजियाबाद. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद या संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद में जमा किए जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्टी में पंजीकृत किया जाएगा तथा उनको क्यूआर कोड वेस्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी दिनांक 25 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करा सकते हैं। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
श्रावण शिवरात्रि कंट्रोल रूम किए गए स्थापित, दिनांक 27 जुलाई 2022 की प्रातः तक 24 घंटे रहेंगे संचालित
गाजियाबाद. श्रावण मास दिनांक 14 जुलाई, 2022 से प्रारम्भ हो गया है एवं गत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण शिवरात्रि का पर्व दिनांक 26 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवडियों/श्रद्धालुओं हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मन्दिरों में चढाते हैं। श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कावडियों एवं आमजन मानस की सुविधा एवं सहायता के लिए जनपद में राजचोपला मोदीनगर, गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड एवं केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो दिनांक 27 जुलाई, 2022 की प्रातः तक 24 घण्टे सचालित रहेंगे एवं प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम एवं अन्य महत्वपूर्ण दूरभाष/मोबाईल नम्बर में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर के लिए- 0120-4186453, कन्ट्रोल रूम गंग नहर के लिए- 01232-299200, कन्ट्रोल रूम टीला मोड के लिए- 0120-2983220, कन्ट्रोल रूम मेरठ तिराहा के लिए- 0120-2985112, कन्ट्रोल रूम राजचोपला मोदीनगर के लिए- 7017781545, अग्निशमन केन्द्र के लिए- 0120-2636811, 2770686 एवं 2777102, पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए- 112, महिला हेल्पलाईन के लिए- 1090 एवं एम्बुलेन्स के लिए- 108 नंबर जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनाँक 17.07.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की गयी।
ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा टीवीएस स्कूटी DL12 SJ 2499 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल किंगफिशर स्ट्रोम बीयर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त राजेंद्र कुमार पुत्र मेहर चंद को गिरफ्तार किया गया। द्वितीय टीम द्वारा सुमित पुत्र किशन स्वरूप के कब्जे से रॉयल स्टैग ब्रांड के 02 बोतल तथा 03 हाफ, सभी दिल्ली में विक्रय हेतु अनुमन्य बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अंतर्विभागीय समीक्षा कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की नब्ज टटोली
गाजियाबाद.जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत अंतर विभागीय महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय सहयोग प्रदान करते हुए अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर अभियान को सफल बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग न करने एवं अपने अधीनस्थों को भेजने पर सीडीओ द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीगण को महत्वपूर्ण बैठकों में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए। अंतर्विभागीय समीक्षा के दौरान सीडीओ विक्रमादि त्य सिंह मलिक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर द्वारा बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा झाड़ियों की कटाई का कार्य 38 प्रतिशत, नालियों की सफाई कार्य 74 प्रतिशत, रुके हुए पानी का निस्तारण 64 प्रतिशत, स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता 100 प्रतिशत, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को अध्यापकों द्वारा संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य 79 प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा परिवारों को चूहों, छछूंदर, झाड़ी से स्क्रब टायफस के बारे में जानकारी दिए जाने का कार्य 08 प्रतिशत, पशुपालन विभाग द्वारा सूअर पालकों का संवेदीकरण कार्य 50 प्रतिशत और इसी प्रकार से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ियों द्वारा आशाओं के साथ घरों का भ्रमण कार्य मात्र 05 प्रतिशत व नगर निगम द्वारा झाड़ियों की कटाई का कार्य मात्र 46 प्रतिशत ही किया गया है, जोकि राज्य औसत से काफी नीचे है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम संचालन के साथ ही खुले मन से धनराशि खर्च कर रही है। ज़मीनी स्तर पर कार्य न होना अत्यंत ही खेद का विषय है। उन्होंने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए निर्धारित कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि झाड़ियों का कटान, साफ-सफाई, एंटी लारवा एक्टिविटी, जल निकासी, फॉगिंग, खराब हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। बारिश से जगह-जगह जलभराव की जानकारी मिलना अत्यंत ही चिंता का विषय है। उन्होंने ग्रामीण एवं निकाय क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के नियंत्रण के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय को निर्देशित किया कि वह अपने सुपरवाइजर एवं मुख्य सेविकाओं को सक्रिय करें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आशा के साथ गांव-गांव जाकर दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करें। यदि कहीं कोई व्यक्ति बीमार है तो उसके बारे में जानकारी जुटाएं। संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में तत्काल संबंधित को सूचना उपलब्ध कराई जाए। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ग्राम प्रधानों के नंबर रखें और समय-समय पर संवाद स्थापित करें, ताकि ग्राम में संक्रामक रोग फैलने के साथ अन्य बीमारियों के संबंध में भी समय से जानकारी उपलब्ध हो सके। दस्तक अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक किया जाए। यदि आशा आंगनवाड़ी सही समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 जी0के0 मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, अन्य संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।