क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
देश के साहित्यकार और पद्मश्री सम्मान समिति’
देश के प्रतिभावान, कवि, साहित्यकार, ग़ज़लकार, यंग्यकार, ज्योतिषाचार्य, प्रज्ञान पुरुष गाजियाबाद के गौरव, अखिल भारतीय सर्वभाषा समन्वय समिति के देश, विदेश प्रचारक, प्रसारक जिन्होंने अति बुरे समय ‘कोरोना काल’ में हज़ारों कवियों, संगीतकारों, ग़ज़लकारों को संध्या ५ बजे से ६ बजे तक एक घण्टे की मुफ्त आक्सीजन अपने उपरोक्त पटल से प्रदान कर कोरोना काल को घुटनों पर ला दिया, आज भी यह बेहतरीन क्रम अबाध गति से गतिमय है, जिससे अभी तक देश विदेश के लगभग ११ हज़ार सदस्य जुड़े हैं, और हजारों कलाकार पटल पर अपना जलवा दिखा चुके हैं. ये पटल अभी तक ७ ‘सात प्लेटिनुम जुबली’ मना चुका है, और लगभग ८0४ दिन का ’’’’’ बिना किसी व्यवधान के कार्यक्रम प्रस्तुत कर, लगभग २२ लाख लाइक्स से भरा पूरा है. देश के अतिरिक्त विदेशों के लगभग १७ देश इस पटल से सम्ब( हैं. शेष अन्य कवि साहित्यकारों का आज भी इस पटल पर हृदय से स्वागत है.
पटल की मातृ शक्ति श्रीमति मधु मिश्रा जी एवम आदरणीय श्री सुरेश नीरव जी इस पटल के लिए तन मन धन से पूर्ण समर्पित सुयोग्य, मृदुभाषी, दृदृढ़ संकल्पी व्यक्तित्व के धनी हैं. आपने अभी तक लगभग ३३0 पुस्तकों की समीक्षा, तथा लगभग १८ ग्रंथों की रचना की है . ‘नवम विश्व हिंदी सम्मेलन’ में कवि सुरेश नीरव जी को भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल में बतौर कवि शामिल किया गया. देश के अनेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में भी
आपने काव्य पाठ किया है. कवि श्रेष्ठ सुरेश नीरव जी २६ से अधिक देशों में हिंदी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, अनेक सरकारी, गैर सरकारी पुरस्कारों सेअलंकृत ‘सुलभ साहित्य अकादमी’ द्वारा आपको पाँच लाख रुपये का
‘सुलभ श्रेष्ठ साहित्यकार - पुरस्कार’ से नवाजा गया. आपकी साहित्य यात्रा अबाध गति से गति-मय है. हम आपकी साहित्य सेवा का हृदय से आभार प्रकट करते हैं, और आशा करते हैं कि एक न एक दिन देश की ‘पद्मश्री प्रदान समिति’ इस साहित्यकार की ओर भी अपनी दिव्य द्रष्टि.......?