क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
Home Remedies For Fungal Infection: आपने देखा होगा कि बारिश का मौसम आते ही कुछ लोगों के पैरों में फंगल इंफेक्शन की शिकायत होने लगती है। बारिश के पानी में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। ऐसे में साफ-सफाई का ध्यान ना रखने या लंबे समय तक गीले जूते पहने रहने के कारण पैरों में दाद या खुजली की समस्या हो सकती है।
बारिश के मौसम में आपने बहुत से लोगों को फंगल इंफेक्शन से परेशान होते हुए देखा होगा। बारिश का मौसम आते ही कीड़े-मकोड़े, वायरल और बैक्टीरियल इनफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में बीमारियों से बचने के लिए सेहत का ध्यान रखने की भी सलाह दी जाती है। वही लंबे समय तक गीले जूते पहने रखने या ठीक से साफ-सफाई का ध्यान ना रखने पर पैरों में फंगल इन्फेक्शन या संक्रमण बढ़ सकता है। जिससे दाद-खाज या खुजली जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में यदि आपको भी यह दिक्कत है तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाना लाभकारी हो सकता है...

फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए घरेलू नुस्खे
बेकिंग सोडा
एंटीफंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होने के कारण फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक टब में थोड़ा पानी भरकर इसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर टब में 15-20 मिनट के लिए अपने पैरों को डुबोकर रखें।
लहसुन
इस उपाय को करने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसमें दो-तीन लहसुन की कलियां पीसकर डाल दें। अब इस तेल को 5 मिनट के लिए गर्म करना है। फिर तेल ठंडा हो जाए तो उसे संक्रमित भाग पर लगा लें। इससे आपको जल्दी फर्क नजर आने लगेगा।
हल्दी
रसोई घर में आसानी से मौजूद रहने वाली हल्दी में एंटीबैक्टीरियल के साथ ही एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से राहत पाने के लिए प्रभावित भाग पर हल्दी का लेप लगा सकते हैं।
सेब का सिरका
बारिश के मौसम में दाद-खाज, खुजली की समस्या से परेशान हैं तो सेब का सिरका काम आ सकता है। इसके लिए सेब के सिरके में कॉटन बेड को भिगोकर धीरे-धीरे संक्रमित भाग पर लगा लें और फिर ऐसे ही लगा रहने दें। आप इस उपाय को दिन में तीन बार कर सकते हैं।