क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
शिक्षिकाओं से वार्ता जारी है। अपने परिवार के साथ एक छत के नीचे रहने का मन सबका होता है ताकि परम्परा आगे बढ़ सके।
शिक्षा का उद्देश्य है भावी पीढ़ी को संस्कृत, संस्कार, साक्षरता, सदाचार से सुदृढ़ करना । लेकिन तनाव दूरियाँ का गुणात्मक रूप से सुधार या उन्नति के सौपान पार करना सम्भव नहीं हो पाता।
विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें, बैंक खाता आदि की व्यवस्था के लिये प्रशासनिक विभाग होना चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई में हर्जा न हो। शिक्षकों को शिक्षण से इतर कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाये।