कांवड़ मेले में हर दो किलोमीटर पर तैनात रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

हर चौराहे की लाइव तस्वीरें अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर देख सकेंगे अफसर

सहारनपुर। कांवड़ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार कांवड़ मार्ग पर प्रत्येक दो से ढाई किलो मीटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। सहारनपुर में करीब 50 किलोमीटर कांवड़ मार्ग है जिसे 10 जून और 26 सेक्टर में बांट दिया गया है। 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले सहारनपुर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

kanvad_saharanpur.jpg
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन के बाद दो वर्ष के बाद अब कावड़ मेला शुरू हो रहा है और यही कारण है कि इस बार कावड़ में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस को भी कड़े सुरक्षा इंतजाम करने हैं। 

इस बार पुलिस ने जो इंतजाम किए हैं उनमें 50 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग को 26 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक दो से ढाई किलोमीटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। इसके साथ-साथ भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इस बार आईपी कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरों की लाइव तस्वीरें प्रत्येक अफसर के मोबाइल स्क्रीन पर रहेंगी जिससे किसी भी समय किसी भी स्थान को लाइव देखा जा सकेगा। एसपी सिटी राजेश कुमार ने पूरे 50 किलोमीटर कावड़ यात्रा का निरीक्षण करने के बाद जो खामियां बची उन सभी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि इस बार कांवड़ मेले में प्रत्येक कांवड़ियां की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी। कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी विभाग मिलजुल कर काम करेंगे।