क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. रविवार को जिला कारागार डासना गाजियाबाद के जेल अधीक्षक श्रीमान आलोक सिंह के अनुमोदन पर प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज के सुपर विजन में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन एक्सपर्ट डॉक्टर्स के द्वारा किया गया जिसमे जेल के निरुद्ध कैदियों और जेल कर्मचारियों का निःशुल्क चिकित्सा और दवाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह और उप जेल अधीक्षक मि. शैलेश कुमार सिंह जेल चीफ फार्मासिस्ट श्री अर्जुन सिंह और जेल कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।कैंप में मुख्य रूप से वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल के साथ साथ pcma डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कैंप में लगभग 480 बंदी और जेल कर्मचारियों का इलाज किया गया।इस कैंप में मुख्य रूप से उपलब्ध रहे :-
डॉ. इकराम इलाही (सीनियर सर्जन वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल). डॉ. एस के शर्मा (चर्म रोग विशेषज्ञ एवम् चेयरमैन pcma all india.) डॉ. प्रतीक बाजवा(gynecologist वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल). डॉ. गुलबहार(MD Medicine). डॉ. जसीम अली(MD. Medicine.). डॉ. स्वेता रानी (BDS बांके बिहारी मेडिकल कॉलेज). डॉ आर के शर्मा. डॉ. जमील खान. डॉ. आर के वर्मा. डॉ. राज कुमार. डॉ. पिंकी शर्मा. डॉ. रिंकू सिंह. डॉ. प्रवीण चौहान. डॉ. धनीराम. डॉ. देवकुमार. डॉ. मोजाहिद खान. डॉ. जमुना प्रसाद . डॉ. पुष्पेंद्र आर्य. डॉ. अनुज तोमर. डॉ. सलमान खान. डॉ. गजे सिंह.डॉ शैलेन्द्र इत्यादि डॉक्टर उपस्थित रहे।