मुल्क की तरक्की और अमन चैन की मांगी दुआ

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141



गाजियाबाद
। ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया। जिन ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों की संख्या अधिक थी वहां दो पालियों में नमाज अदा कराई गई। इस दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नमाजियों ने मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी।
रविवार सुबह कैला भट्ठा ईदगाह में सुबह 07.45 बजे नमाज पढ़ी गई। मौलाना मुफ्ती जमीर अहमद ने नमाज पढ़ाई और सभी को अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। शहर काजी मशरुर अब्बासी ने कहा कि देश तरक्की करे और अपने देश में अमन शांति बनी रहे इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें।
मसूरी स्टैंड पर स्थित मदनी मस्जिद के मौलाना शाहिद अय्यूबी तथा मसूरी की उम्र फारूख मस्जिद के मौलवी मोहम्मद दाऊद ने शांतिपूर्वक और खुशियों के साथ ईद मनाने का संदेश दिया। इसके अलावा ईदगाह सिहानी गेट जामा मस्जिद, मदनी मस्जिद चमन कालोनी, माता कालोनी मस्जिद, मदीना मस्जिद भट्टा नंबर-4, दिल्ली गेट बड़ी मस्जिद, मैयराजपुर, जामा मस्जिद सेक्टर-23, जामा मस्जिद इंदिरापुरम, डासना ईदगाह, मसूरी ईदगाह, डासना रफीकाबाद मस्जिद, मसूरी स्टैंड स्थित मदनी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
सड़क पर नहीं मस्जिदों में हुई नमाज
संजयनगर सेक्टर-23 सहित जहां-जहां नमाजियों की संख्या अधिक रही वहां दो पालियों में नमाज पढ़ी गई। प्रशासन द्वारा सड़क पर नमाज न पढ़ने, कुर्बानी के लिए नियत स्थान का इस्तेमाल करने से लेकर सभी नियमों का पालन करने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि ईद उल अजहा पर पहली बार नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी गई। संजयनगर सेक्टर-23 की जामा मस्जिद में सुबह 6:30 और 7:30 बजे नमाज अदा की गई।
मॉल्स रहे गुलजार, पीवीआर रहे फुल
ईद की रौनक रविवार को शहर भर में दिखाई दी। मॉल मल्टीप्लेक्स सुबह से गुलजार रहे। घूमने और खाने पीने वालों के अलावा फिल्म देखने के लिए युवाओं की भीड़ सबसे अधिक रही। अधिकतर मल्टीप्लेक्स में विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज फिल्म और थॉर के सभी शो हाउसफुल रहे। मॉल मैनेजर मुक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता रही। मॉल्स में अतिरिक्त बाउंसर तैनात किए गए।
सिविल डिफेंस ने ईद पर संभाली व्यवस्था
संजय नगर सेक्टर 23 स्थित जामा मस्जिद पर ईद की नमाज के दौरान सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग किया। स्टाफ ऑफिसर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डन और स्वयंसेवकों ने यातायात व्यवस्था संभाली। इस मौके पर पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, रमाकांत यादव, विपिन गोयल, शिवकुमार शर्मा, रामकुमार आर्य, जितेंद्र कुमार, प्रदीप बाली, अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।