क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

सिकंदर ने बताया कि उसने कर्ज लेकर सरकारी आवास पर पुताई की थी। नाम विरासत में दर्ज हुआ ही नहीं, साथ की कर्ज का बोझ भी बढ़ गया। वहीं युवक के समर्थन में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग एसडीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोदीनगर. यूपी से सटे गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने पिता की विरासत में नाम दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास गया था। जहां लेखपाल ने युवक से रिश्वत की मांग की। वहीं रिश्वत नहीं दे पाने पर उससे सरकारी आवास की पुताई करवाई। मामला गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना का है। यहां के निवासी सिकंदर के माता-पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सिकंदर अपने पिता की जमीन में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा है। लेखपाल ने सिकंदर को भरोसा दिया कि पिता की विरासत में नाम दर्ज करा देगा। लेकिन, इस एवज में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत मांगी। लेकिन, सिकंदर ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दिया।